Wednesday, 4 August 2021

ROC टोक्यो ओलंपिक में कौनसा देश है?


 

 2020 में टोक्यो ओलंपिक को कोविद-19के कारण निरस्त कर दिया गया था. जो इस २०२१ में हो रहे हैं. इसमें एक नया देश देखने को मिल रहा है ROC लोग इसे समझ नहीं प् रहे. आइये हम बताते हैं की कौन सा देश है.


 

दर असल 2019 में रूस के खिलाडियों में ज़्यादातर डोपिंग के शिकार मिले थे. इसके बाद इन रिपोर्ट्स को फेक सबूतों की बिना पर इनके लिंक को डिलीट कर दिया था. जिस पर स्पोर्ट्स असोसिएशन ने रूस को 2 साल के प्रतिबंधित कर दिया था.

ओलंपिक में खेलने के लिए रूस के खिलाडियों ने Russia polymeric committee के तहत खेलने का निर्णय लिया. 


 

इसीलिए इस बार खिलाडियों द्वारा मैडल जीतने पर न ही रूस का राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है और न ही राष्ट्रीय गीत गाया जा रहा है.    

हम भारत के अच्छे प्रदर्शन के लिए खूब सरे मेडल्स जीतने की कामना करते हैं.