Thursday, 6 April 2023

How to teach online, online white board on PC

 अपने कंप्यूटर पर ही बनायें वाइट बोर्ड और बनायें बेस्ट क्वालिटी यूट्यूब वीडियोस


 ऐसा वाइट बोर्ड पाने के लिए अपने गूगल पर सर्च करें my view board white board अब सबसे ऊपर एक लिंक आयेगा . आप उस लिंक को ओपन कर लीजिये. कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस खुलेगा.


 जब आप पहले लिंक को ओपन करेंगे तो निचे कई सारे आप्शन खुलेंगे.  

आप सीधे इस लिंक से भी इसे ओपन कर सकते हैं.  https://myviewboard.com/download/

आपको निचे स्क्रॉल कर के व्हाइटबोर्ड फॉर विंडोज पर जायेंगे. यहाँ से आप अपने कंप्यूटर के क्रोम ब्राउज़र का एक्सटेंशन भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो एंड्राइड या ios के लिए भी डाउनलोड कर सकते हैं.


 जब आप इसे डाउनलोड कर लेंगे तो इंस्टाल कर लीजिये और चाहें तो इसे लॉग इन कर लीजिये. इसमें आप पीडीऍफ़ और पॉवरपॉइंट स्लाइड को भी ओपन कर सकते हैं. वरना सीधे वाइट बोर्ड पर भी पढ़ा सकते हैं. इसमें आपको मार्कर, हाई लाइटर और शेप आदि भी मिलेंगे जिस से आपको पढ़ाने में बहुत आसानी होगी.

तो फिर देर किस बात की. शुरू हो जाइये और बनाइये अच्छी वीडियो. 

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद अति हैं तो शेयर भी कर दिया करें.

हमारे यूटूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर लीजिये. https://youtube.com/@shadabinfotech



No comments:

Post a Comment